लखनऊ। अलीगंज क्षेत्र के एसिड अटैक की महिला के इलाज में लगे किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डाक्टर मंगलवार को प्लास्टिक सर्जन लाइन ऑफ ट्रीटमेंट तय करेंगे। इसके बाद ही महिला के आगे का इलाज निर्धारित किया जाएगा। एसिड से दस प्रतिशत से जलने के बाद उसकी ड्रेंसिग की जा रही है जो कि कल खोली जाएगी।
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के क्रिटकल केयर यूनिट में एसिड अटैक के बाद महिला का इलाज चल रहा है। यहां के प्रमुख डा. अविनाश अग्रवाल ने बताया कि एसिड से मंिहला दस प्रतिशत जली है। इससे उसका चेहरा , गला व चेस्ट का कुछ भाग जला है। उसके इलाज में प्रतिदिन ड्रेंसिग की जा रही है। पहले से उसकी हालत में सुधार है। पर अब मंगलवार को प्लास्टिक सर्जन ही आगे के इलाज का निर्णय लेंगे। उन्होंने बताया कि महिला की पट्टी को खोलने के वक्त प्लास्टिक सर्जन को बुलाया गया जो कि प्रभावित को देखने के बाद तय करेंगे कि आगे इलाज कैसे किया जाए।
डा. अग्रवाल ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी से कुछ सुधार तो होने की संभावना है। बताते चले कि मार्च महीने में भी क्रिटकल केयर यूनिट में एसिड पीडिता को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।