विधायक डॉक्टर ने देखा अपने नजरिए से अस्पताल, तो ढेरों खामियां मिली

0
1393

लखनऊ. मंगलवार को डॉक्टर नीरज बोरा बतौर विधायक अलीगंज के बाल महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण की सूचना हालांकि पहले ही दे दी गई थी फिर भी डॉक्टर होने के नाते नीरज बोरा ने अस्पताल में इतनी खामियां निकाली की पीएमओ सहित अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए. डॉक्टर बोरा मैं करीब 2 घंटा अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और सभी क्लीनिकल व्यवस्था का जायजा लिया. ओपीडी का निरीक्षण किया तो डॉक्टरों की कमी मिली उन्होंने इसकी जानकारी लिखित में मांगी. इसके बाद वह वार्ड में गए .

Advertisement

जहां पर मरीजों से बातचीत की और व्यवस्था के बारे में पूछा उन्होंने डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और मरीजों के बेहतर इलाज के कुछ सुझाव दिए. डॉक्टर नीरज जब ऑपरेशन थिएटर में गए तो वहां पर गंभीर खामियां पकड़ी उपकरणों पर धूल जमा थी ऑपरेशन टेबल झज्जर हालत में थी जबकि मौजूदा डॉक्टर उसे बेहतर व्यवस्था बता रहे थे उन्होंने फटकार लगाई और कहां इससे तो मरीजों को संक्रमण हो सकता है. उन्होंने पैथोलॉजी मैं जाकर वहां की जांच व्यवस्था देखी और जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला पैथोलॉजिस्ट तो है ही नहीं और ब्लड की जांच रिपोर्ट लैब टेक्नीशियन सिग्नेचर करके मरीजों को दे देता है.

उन्होंने श्री एम ओ से पूछा अगर यही निजी पैथोलॉजी में हो रहा होता तो उसे आप सील कर देते. इसके बाद उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुपम और सीएम ओ डॉक्टर GS बाजपेई स कमियों की लिस्ट बनाकर जल्दी स्वास्थ्य मंत्री को भेजने के लिए कहा. विधायक डॉक्टर नीरज बोरा के जाने के बाद सीएमओ डॉक्टर जीएस वाजपेई ने एक बार फिर अस्पताल में लगे कूलर का निरीक्षण किया तो पाया वहां पर पानी का जमा हुआ था जोकि मच्छरों के लार्वा बना रहे थे. उसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रशासन को पानी जमा होने की और मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने पर नोटिस दे दिया.

Previous articleकेजीएमयू को पांच वर्ष के लिए मिला ए ग्रेड
Next articleक्वीन मेरी में गर्भवती को आठ घंटे तक दौड़ाते रहे चिकित्सक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here