लखनऊ. मंगलवार को डॉक्टर नीरज बोरा बतौर विधायक अलीगंज के बाल महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण की सूचना हालांकि पहले ही दे दी गई थी फिर भी डॉक्टर होने के नाते नीरज बोरा ने अस्पताल में इतनी खामियां निकाली की पीएमओ सहित अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए. डॉक्टर बोरा मैं करीब 2 घंटा अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और सभी क्लीनिकल व्यवस्था का जायजा लिया. ओपीडी का निरीक्षण किया तो डॉक्टरों की कमी मिली उन्होंने इसकी जानकारी लिखित में मांगी. इसके बाद वह वार्ड में गए .
जहां पर मरीजों से बातचीत की और व्यवस्था के बारे में पूछा उन्होंने डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और मरीजों के बेहतर इलाज के कुछ सुझाव दिए. डॉक्टर नीरज जब ऑपरेशन थिएटर में गए तो वहां पर गंभीर खामियां पकड़ी उपकरणों पर धूल जमा थी ऑपरेशन टेबल झज्जर हालत में थी जबकि मौजूदा डॉक्टर उसे बेहतर व्यवस्था बता रहे थे उन्होंने फटकार लगाई और कहां इससे तो मरीजों को संक्रमण हो सकता है. उन्होंने पैथोलॉजी मैं जाकर वहां की जांच व्यवस्था देखी और जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला पैथोलॉजिस्ट तो है ही नहीं और ब्लड की जांच रिपोर्ट लैब टेक्नीशियन सिग्नेचर करके मरीजों को दे देता है.
उन्होंने श्री एम ओ से पूछा अगर यही निजी पैथोलॉजी में हो रहा होता तो उसे आप सील कर देते. इसके बाद उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुपम और सीएम ओ डॉक्टर GS बाजपेई स कमियों की लिस्ट बनाकर जल्दी स्वास्थ्य मंत्री को भेजने के लिए कहा. विधायक डॉक्टर नीरज बोरा के जाने के बाद सीएमओ डॉक्टर जीएस वाजपेई ने एक बार फिर अस्पताल में लगे कूलर का निरीक्षण किया तो पाया वहां पर पानी का जमा हुआ था जोकि मच्छरों के लार्वा बना रहे थे. उसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रशासन को पानी जमा होने की और मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने पर नोटिस दे दिया.