लखनऊ। नीट में प्रवेश के तहत मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस व बीडीएस की सीटों के लिए गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पहली बार एमबीबीएस में काउंलिंग के लिए दस्तावेज का जांच पड़ताल की जाएगी। इसके साथ ही किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भी दस्तावेजों की पड़ताल की जाएगी।
गोमती नगर का डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इस बार एमबीबीएस की एक सौ पचास सीटों पर प्रवेश किया जाएगा। यहां पर चिकित्सा शिक्षा के लिए सभी फैकल्टी भी पूरी हो चुकी है। लोहिया संस्थान में लोहिया अस्पताल के विलय की बात भी लगभगभ पूरी हो चुकी है। एमबीबीएस में प्रवेश के बाद राजधानी में केजीएमयू के बाद लोंिहया संस्थान दूसरा सरकारी संस्थान होगा। जहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई करायी जाएगी।
पहली बार हो रहे एमबीबीएस प्रवेश पर कि या जाना है। इसके लिए एमसीआई की हरी झंडी भी मिल चुकी है। उधर केजीएमयू में भी 285 सीटों पर काउंसलिंग से पहले दस्तावेजों की पड़ताल की जाएगी। इन सीटों पर प्रवेश में काउंसलिंग के दौरान मारामारी मची रहती है।