लखनऊ। रविवार डेंगू पर वार अभियान पर निकलने स्वास्थ्य विभाग की टीम को शहर में बलरामपुर अस्पताल सहित अन्य अस्पताल बीमार मिले। बलरामपुर अस्पताल में बदहाल सफाई व्यवस्था के चलते एंटी लार्वाटीम को अस्पताल के कूलरों के पानी में मच्छरों के लार्वा मिले। यहां के कूलरों में पानी भरा हुअा था आैर पानी की टंकी का ढक्कन भी गायब था। इसके अलावा सिविल अस्पताल में लार्वा तो नहीं मिला, पानी टंकी के ढक्कन गायब थे।
इसके अलावा राजाजीपुरम के आरएलबी, भाऊरावदेवरस, ठाकुरगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय सहित अन्य अस्पतालों में एंटी लार्वा की टीम को कहीं गंदगी मिली तो कहीं पानी में लार्वा मिले। आलम यह था कि डेंगू,मलेरिया व अन्य संक्रामक रोगों के इलाज का दावा करने वाले अस्पताल ही सफाई व्यवस्था बदहाल थी। सभी को नोटिस देकर पानी जमा न होने देने व गंदगी को साफ रखने का निर्देश दिया है।
अस्पतालों में साफ सफाई व्यवस्था को चाक चौंबद रखने व पानी में जमा होने वाले लार्वा का निरीक्षण के लिए रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शहर भर के बड़े अस्पतालों को निरीक्षण किया। टीम ने जब बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण किया तो यहां पर कूलरों में पानी भरा हुआ था,जिसमें लार्वा मौजूद थे। इसके अलावा निदेशक कार्यालय में पानी टंकी का ढक्कन गायब था। निदेशक डा. ईयू सिद्दीकी का कहना है कि सफाई अभियान चलाया जा रहा था कूलरों को ड्राई किया जा रहा था। अभियान अभी पूरा नही हुआ है। इसके अलावा अस्पताल पुराने जमाने का है। इसके लिए अभियान चलाने में कुछ समय लगता है। इसके अलावा एक टीम सिविल अस्पताल पहुंची।
यहां पर टीम को जमा पानी में लार्वा तो नहीं दिखा लेकिन तीन पानी टंकी का ढक्कन खुला हुआ था। अलग अलग टीमों में ठाकुर गंज स्थित सयुक्त अस्पताल में लार्वा मिले। इसके अलावा टीमों ने रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल, भाउराव देवरस सहित अन्य अस्पतालों का निरीक्षण किया। जहंा पर भी जमा पानी में लार्वा मिले। अस्पताल प्रबंधन को नोटिस थमा दिया गया। सीएमओ डा. जीएस बाजपेई का कहना है कि रविवार डेंगू के वार में अभी अस्पतालों को ही टारगेट किया गया है क्योंकि जब अस्पताल ही चाक चौबंद रहेंगे तो आम पब्लिक में मैसेज देना बेहतर रहेगा।