लखनऊ – केजीएमयू प्रशासन ने आज टीजी हास्टल की लिफ्ट में मेडिकोज के फंसे होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी, बिजली व अन्य अधिकारियों के संग कुलपति ने बैठक की। बैठक में विभागों व हास्टलों को मिला कर परिसर में संचालित लिफ्टों में आटो रेस्क्यू डिवाइस ( एआरडी) लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी विभागों से तकनीकी रिपोर्ट भी मांगी गयी है।
अगस्त 2015 में बंद लिफ्ट में गर्भवती की मौत के बाद केजीएमयू प्रशासन ने सभी लिफ्टों की मरम्मत कराने व एआरडी लगाने की घोषणा की थी। इस डिवाइस की खासियत यह रहती है बिजली जाने पर लिफ्ट निकटतम फ्लोर पर जाकर रुक जाती है आैर ओपन हो जाती है। अभी तक यह घोषणा कागजों पर चल रही थी। आये दिन लिम्ब सेंटर, न्यू ओपीडी सहित अन्य विभागों में आये मरीज लिफ्ट में फंस जाते है, कुछ हंगामे के बाद मामला शांत हो जाता है। पर आज बैठक के बाद तकनीकी विभाग से सभी लिफ्टों की जानकारी मांगी गयी है।