लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने ट्रामा सेंटर में अग्निकांड में विभागीय जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस पांच सदस्यीय कमेटी को 48 घंटे में जांच रिपोर्ट केजीएमयू प्रशासन को सौंपनी होगी। यह कमेटी जांच में आग लगने का कारण, भविष्य में बचाव के उपाय के प्रस्ताव भी देगी।
केजीएमयू में शनिवार को ट्रामा सेंटर में हुए अग्निकांड की जांच के लिए शासन अपने स्तर से जांच करा रहा है। जांच कर रही विद्युत सुरक्षा निदेशालय के टीम अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट में ट्रामा सेंटर के दूसरे तल पर आपदा प्रबंधन के मेडिसिन स्टोर में आग लगने के कारणों में फ्रिज में शार्ट सर्किट बताया था। इसके अलावा अन्य स्तरों पर जांच की जा रही थी।
केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएल बी भट्ट ने भी रविवार शाम को जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया। कमेटी में प्रमुख रुप से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार, चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय कुमार, प्राक्टर डा. आर ए एस कुशवाहा के अलावा अभियंता दिनेश राज तथा अग्नि शमन अधिकारी हजरतगंज को शामिल किया गया है।
इस कमेटी ने आज पहली बैठक करके लाइन आफ एक्शन को तैयार कर लिया है। कमेटी ने प्राथमिक तौर पर आग लगने में फ्रिज को टारगेट करके जांच शुरू की है लेकिन जांच में भी पहलू सामने आया है कि अगर फ्रिज में कोई गड़बड़ी थी तो उसे पहले अवगत क्यों नहीं कराया गया।