लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोशिशें कर रही है कि मच्छर जैसी स्थितियां न पनपने, ताकी डेंगू, मलेरिया जैसे बुखार के रोगी न बढ़ें। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बटलर पैलेस के कई घरों आैर आसपान निरीक्षण किया।
Advertisement
बटलर पैलेस सी-7 सर्वेट कर्वाटर, अवधेश राम आैर बृजेश शंकर के सामने जलभराव में मच्छर पनपते मिले। ऐसी स्थिति में तीनों को नोटिस करके 24 घण्टे के भीतर स्थितियां दुरुस्त करने के निर्देश दिये गए। खासबात यह है कि जब टीम झील के किनारे पहुंची तो वहां पर सब कुछ ठीक मिला।