पिता-पुत्र ने किया था सगी बहनों का कत्ल

0
1215

लखनऊ। गुडम्बा पुलिस ने सगी बहनों की हत्या में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सम्पत्ति के लिए बहनों की हत्या की थी। वारदात के बाद दोनों की लोकेशन देर रात तक मौके पर मिली थी, जिससे आरोपी पुलिस रडार पर थे। हालांकि पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisement

इंस्पेक्टर गुडम्बा अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि जानकीपुरम के सेक्टर एच निवासी धु्रव श्रीवास्तव और इसके पिता अंजनी कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सगी बहनों की निर्मम हत्या के मामले में शूरूआत से ही उसके करीबियों को रडार पर ले लिया था। खास तौर पर पुलिस ने डबल मर्डर की सूचना देने वाले मृतक के भतीजे धु्रव श्रीवास्तव पर सक की सूई घुमा दी थी। लेकिन धु्रव और उसके पिता अंजनी श्रीवास्तव लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन सर्विलांस की मदद ली गई तो दोनों के बयान फर्जी पाए गए। घटना के सात दिन बाद पुलिस ने इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के जरिए आखिरकार मृतका के हत्या के आरोप में उसके सगे भाई अंजनी श्रीवास्तव और उसके बेटे धु्रव श्रीवास्तव को दबोच कर डबल मर्डर का खुलासा कर दिया।

सम्पत्ति के लिए की थी वारदात

पुलिस का कहना है कि आरोपी बाप बेटे करोड़ों रुपए के मकान और बैंक बैलेंस को हथियाना चाहते थे। लेकिन मृतका उनको संपति में हिस्सा नहीं दे रही थी। जिसके बाद आरोपियों ने हत्या का तानाबाना बुना।  मृतक जुग्गन श्रीवास्तव ने करोड़ों की संपति में अपने भाई अंजनी श्रीवास्तव को ही नामिनी बनाया था। जुग्गन के न रहने पर यह पूरी जायदाद अंजनी को ही मिलनी थी। लेकिन अंजनी और उसका बेटा धु्रव आए दिन जुग्गन पर रुपए देने का दबाव बनाते थे। इसी से परेशान होकर जुग्गन ने संपति को अपनी बहन संदल के नाम करने की योजना बना ली थी। तभी से आरोपी बाप बेटे दोनों बहनों को ठिकाने लगाने की फिराक में घूम रहे थे।

Previous articleबटलर पैलेस में नोटिस जारी
Next articleशिवालयों में होंगे विविध अनुष्ठान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here