निर्धन कन्याओं के विवाह में मिलेंगे 35 हजार रुपये व स्मार्टफोन

0
756

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अब गरीब कन्याओं का विवाह कराएगी। और विवाह के खर्च के रूप में कन्याओं पर 35 हजार रुपये खर्च करेगी। जिसमे बीस हजार रुपये सीधे कन्याओं के खाते में जाएंगे। इसके साथ एक स्मार्टफोन भी दिया जायेगा। दस हजार रुपये ेस कन्याओं के लिए कपड़े, बिछिया, पायल, सात बर्तन, एक जोड़ी वस्त्र और स्मार्ट फोन खरीदा जायेगा। बचे हुए पांच हजार रुपये अन्य खर्चों में लगाये जायेंगे। अभी तक इस योजना में लाभार्थी को 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था।

Advertisement

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के खर्चे पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस सामूहिक विवाह में प्रतिष्ठित लोगों को बुलाया जायेगा। समाज कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। सामूहिक विवाह करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी के जिम्मे होगी। सामूहिक विवाह योजना के पहले चरण में 71400 लड़कियों की शादी कराएगी।

Previous articleबुखार वाले बच्चों के लिए सीएमओ की नयी गाइड लाइन
Next articleएयरटेल पेमेंट्स बैंक और एचपीसीएल ने किया गठबंधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here