लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग ने बैरियाट्रिक सर्जरी शुरू कर दी है। जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. अभिनव अरुण सोनकर ने बताया कि अभी तक दो बैरियाट्रिक सर्जरी सफलता पूर्वक की जा चुकी है। यह सर्जरी काफी कम शुल्क में मरीजों की शुरू की गयी है।
Advertisement
- बैरियाट्रिक सर्जरी के बारे में कहा जाता है कि इस बैरियाट्रिक सर्जरी में अभी तक गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ ही करते आये है, लेकिन अब केजीएमयू का जनरल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ भी बैरियाट्रिक सर्जरी सफलता पूर्वक करने लगे है।
- विभाग प्रमुख डा. सोनकर ने बताया कि जनरल सर्जरी विभाग ने अभी तक दो बैरियाट्रिक सर्जरी कर चुक ा है।
- दोनों सर्जरी सफलता पूर्वक की गयी है।
- एक मरीज डिस्चार्ज भी हो चुका है आैर दूसरा डिस्चार्ज होने वाला है।
- उन्होंने बताया कि बैरियाट्रिक सर्जरी निजी या अन्य चिकित्सा संस्थानों में करने में लाखों रुपये खर्च हो जाते है, पर केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग में अभी तक लगभग 70 हजार रुपये में की जा रही है।
- उन्होंने बताया कि बदलते वक्त के साथ मोटापे घटाने के लिए लाइपोसेक्शन कराया जाता है, लेकिन अब बैरियाट्रिक सर्जरी भी तेजी से प्रचलित होती जा रही है।
- डा. सोनकर बताते है कि जनरल सर्जरी विभाग में लगातार उच्चस्तरीय सर्जरी की जा रही है। कई प्रकार की जटिल बीमारियों की सर्जरी करने में विभाग ने एक मुकाम हासिल किया है।