स्वाइन फ्लू से दो आैर मौत

0
714
Corpse

लखनऊ। स्वाइन फ्लू से राजधानी में दो मरीजों की आैर मौत हो गयी है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रविवार स्वाइन फ्लू से पहली मौत बंथरा निवासी 45 वर्षीय महिला की मौत हुई तो दूसरी मौत आजमगढ़ निवासी 54 वर्षीय पुरुष की हो गयी है। राजधानी में स्वाइन फ्लू से यह सातवीं मौत है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 41 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिनमें 18 मरीजों को टेमी फ्लू दवा दे दी गयी। इसके अलावा शहर में जागरूकता अभियान भी चलाकर लोगों को स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisement

केजीएमयू में लखनऊ सहित आस-पास जनपदों के मरीज स्वाइन फ्लू का इलाज कराने के लिए आ रहे है। आज केजीएमयू में बंथरा निवासी महिला की हालत तेजी से बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी। यह महिला की जांच में स्वाइन फ्लू पाजिटिव आया था। इसके अलावा आजमगढ के भी 54 वर्षीय पुरुष की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हो गयी। केजीएमयू में काफी संख्या में स्वाइन फ्लू के मरीज इलाज करा रहे है। रविवार को स्वाइन फ्लू की आयी रिपोर्ट के अनुसार कुल 41 मरीज पाजिटिव पाये गये।

इनमें करीब 18 मरीजों को टेमी फ्लू की दवा दे दी गयी। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि पांच टीमे लगाकर सभी मरीजों को समय पर टेमी फ्लू दवा बांटी जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर में स्वाइन फ्लू की जागरूकता के लिए प्रचार वाहन भी चलाये जा रहे है।

Previous articleलापरवाह डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज को बना दिया मरघट 
Next articleपीडियाट्रिक आर्थोपैडिक में एमसीएच कराने वाला केजीएमयू पहला संस्थान बनेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here