झांसा देकर दो महिलाओं के जेवर उतरवाए

0
732

लखनऊ। सूबे की राजधानी में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। सोमवार को गाजीपुर इलाके में पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने महिला के जेवर पार कर दिए। चंद घंटे बाद ही गुड बा में बदमाशों ने जेवर कारीगर बताकर बुजुर्ग महिला के जेवर उतरवा लिए। महिलाएं कुछ समझ पाती इसके पहले ही बदमाश रफू चक्कर हो चुके थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों घटनाओं की तहकीकात शुरु कर दी है।

Advertisement

गाजीपुर थाना क्षेत्र के 631-21 पटेलनगर में रहने वाली कमला सिंह के पति कौशल कुमार की काफी पहले मौत हो चुकी है। वह बच्चों के साथ रहकर जीवन व्यतीत करती हैं। कमला के मुताबिक सोमवार की सुबह वह घर से पूजा करने के लिए पैदल ही मंदिर जा रही थी। रास्ते में रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। एक युवक ने उनसे कहा आपको साहब बुला रहे हैं। कमला दूसरे युवक के पास पहुंची तो उसने खुद को दारोगा बताते हुए कहा कि सरकार ने जेवर पहनने पर रोक लगा दी है। बावजूद इसके आप लोग मान नहीं रहे हैं। यह कहकर युवक ने एक लिफाफा कमला को देते हुए कहा सारे जेवर उतारकर इसमें रख लो।

डरी सहमी कमला ने सोने के दो कंगन और दो अंगूठियां लिफाफे में रख लीं और आगे बढ़ गईं। कुछ दूर जाने के बाद कमला ने लिफाफा खोला तो उसमें एक कागज और एक नकली कंगन रखा हुआ था। पीछे मुड़कर देखा तो दोनों युवक गायब हो चुके थे। कमला की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उधर गुडम्बा क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने वृद्घ महिला के जेवर उतरवा लिए। जनपद बाराबंकी के कुर्सी में रहने वाली नसीमुल निशा सोमवार की दोपहर अपने नाती मो आदिल के साथ अपने रिश्तेदार के घर पलटन छावनी जा रही थी। रास्ते में टेढ़ी पुलिया के पास स्टेट बैंक के सामने बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया।

युवकों ने अपनी बातों में उलझाकर नसीमुल के हाथ से सोने के कंगन उतरवा लिए। इसके बाद कागज की पुडिया बनाकर नसीमुल को वापस कर दिया। कुछ दूर जाने के बाद नसीमुल निशा ने पुडिया खोली तो उसमें पत्थर के टुकड़े रखे हुए थे। गुड बा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Previous articleकेजीएमयू में जल्द शुरु होगा अंग प्रत्यारोपण : कुलपति 
Next articleइलाज के दौरान मौत, दो डाक्टरों पर मुकदमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here