लखनऊ. राजधानी में स्वाइन फ्लू थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वाइन फ्लू का कहर पीजीआई ,केजीएमयू से बढ़कर सरकारी अस्पतालों में फैलने लगा है. बलरामपुर अस्पताल की स्टाफ नर्स भी इसकी चपेट में आ गई है. यहां पर दो मरीज स्वाइन फ्लू के भर्ती हुए हैं जिनमें 6 वर्षीय बच्चा है जिसको स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गई है. सूत्रों के अनुसार आज भी लगभग 76 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई है.
बताते चलें बलरामपुर अस्पताल में तमाम दावों के बावजूद अभी तक सभी डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों को स्वाइन फ्लू वैक्सीनेशन नहीं किया गया है. सूत्र बताते हैं अस्पताल प्रशासन के कुछ महत्वपूर्ण लोग अवकाश पर चले जाने के कारण वैक्सिनेशन का काम पूरा नहीं हो पाया है. एक स्टाफ नर्स के स्वाइन फ्लू के चपेट में आने के कारण नर्सों में आक्रोश है. पैरामेडिकल स्टाफ भी कम गुस्से में नहीं है. उसका कहना है बड़ी मुश्किल से N95 मास्क और वैक्सीन आई थी. वह भी अभी तक पूरी तरह नहीं लगाई जा चुकी है.
फिलहाल स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वाले मरीजों को आइसोलेशन कर इलाज किया जा रहा है. उधर आज विभिन्न क्षेत्रों के स्वाइन फ्लू के मरीज पीड़ित मिले हैं सभी को दवा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि स्वयं फ्लू को नियंत्रण में करने के लिए जागरुकता अभियान व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है. उनका कहना है स्वाइन फ्लू का कहर राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ गया है अब इसकी चपेट में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व स्टाफ नर्स पैरामेडिकल स्टाफ आ रहा है.