लखनऊ। विकासनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को सीबीआई पूछताछ के बाद एक दवा कारोबारी ने छत से कूदकर जान दे दी। नकली दवा बनाने के आरोप में दवा व्यापारी के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही थी। मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसको लेकर पुलिस टीम के साथ सीबीआई बुधवार सुबह गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान व्यापारी भागने की फिराक में वह घर की तीसरी मंजिल से गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
विकासनगर के सेक्टर-2 स्थित रोहित अपार्टमेंट का है। अपार्टमेंट की चैथी मंजिल के फ्लैट नंबर 301 में प्रदीप अग्रवाल पत्नी संगीता अग्रवाल, बेटा अंकित समेत अन्य के साथ रहते थे। इसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में प्रदीप के छोटे भाई प्रवीण अग्रवाल रहते हैं। बताया जा रहा है कि प्रदीप पर नकली दवा बेचने के आरोप में वर्ष 2009 में रांची में मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही थी। बुधवार सुबह 6 बजे सीबीआई टीम प्रदीप के घर आई थी। टीम के जाने के बाद प्रदीप अग्रवाल ने अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी। घायल अवस्था में उनके परिजनों ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गयी।
2009 में पत्नी गयी थी जेल
पुलिस के मुताबिक प्रदीप अग्रवाल की रांची झारखंड में दवा की फैक्ट्री थी। इस फैक्ट्री का संचालन प्रदीप अग्रवाल उनकी पत्नी संगीता अग्रवाल और भाई प्रवीण अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा था। 2009 में प्रदीप व उनकी पत्नी संगीता पर नकली दवा बनाने का आरोप लगा था। इस मामले में संगीता जेल भी गयी थी और बाकी लोगों के खिलाफ सीबीआई की जांच बैठी थी।
पत्नी ने कहा था घर नहीं है प्रदीप
रांची में मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रदीप परिवार के साथ लखनऊ आकर रहने लगे थे। यहां पर कुर्सी रोड पर उन्होंने आयुर्वेदिक दवा की कंपनी खोल दी थी। लेकिन सीबीआई जांच में प्रदीप अग्रवाल दोषी पाए गए थे। सीबीआई टीम उनके घर उन्हें गिर तार करने आयी थी। जहां प्रदीप की पत्नी संगीता ने टीम से कहा था कि प्रदीप घर पर नहीं है। कुछ देर बाद सीबीआई टीम घर से चली गई। तभी प्रदीप ने छत से कूदकर जान दे दी।
कुछ और तो नहीं है वजह
सूत्र बताते हैं कि प्रदीप की आत्महत्या को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग तो मामला ही संदिग््रध मान रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदीप आत्महत्या नहीं कर सकते। उनके साथ कोई अनहोनी हुई है। यही वजह है कि पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होने की बात कह रही है।