सर्जरी में अजगर के यह निकला……..

0
1156

डेस्क। मध्यप्रदेश के इंदौर के चिड़ियाघर में सोमवार को एक अजगर की डाक्टरों की टीम ने सफल सर्जरी किया। डाक्टरों की टीम ने सर्जरी करके तीन सौ ग्राम का ट््यूमर बहार निकाला गया।  चिड़ियाघर प्रशासन का दावा हैं कि अजगर की इस प्रकार की सर्जरी किसी चिड़ियाघर में की गयी हैं।

Advertisement

चिड़ियाघर प्रभारी डॉ उत्तम यादव का दावा है कि कुछ् दिनों रहवासी क्षेत्र से वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर कर लाये गए अजगर की जांच में मुँह में ट््यूमर हो गया था, जिसके चलते अजगर खाना-पीना नहीं कर पा रहा था। पूर्व में ट््यूमर के किये गए परिक्षण के पश्चात पहले दस दिनों तक दवाई-गोलियों देकर ट््यूमर ख़त्म करने का प्रयास किया गया। सुधार नहीं होने पर शल्य चिकित्सा कर ट््यूमर को बहार निकालने की योजना बनाई गई।

आज चिड़ियाघर स्थित चिकित्सालय में तीन शल्य चिकित्सको ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक ऑपरेशन कर ट््यूमर को बहार निकाला। जिसके बाद अजगर स्वस्थ् बताया जा रहा हैं। डॉ यादव ने बताया ऑपरेशन के पूर्व अजगर को बेहोश करने के लिए बड़ी जद्दोजेहद करनी पड़ी। जिसके चलते तीन प्रयासों के बाद सफल रूप से अजगर को बेहोश किया गया।
चिड़ियाघर प्रशासन का दावा है कि यह पहला मौका होगा जब किसी चिड़ियाघर में अजगर की सर्जरी की गई हैं।

Previous articleशुरु हो सकती है इनकी पड़ताल……
Next articleएयरटेल ने लॉन्च किया मुंबई में VoLTE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here