यहां पैदा होने वाले बच्चों को हो सकती है यह दिक्कतें

0
690

डेस्क। अगर यकीन करे तो आैद्योगिक स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में जन्म लेने वाले बच्चों में अस्थमा आैर समय पूर्व मृत्यु का जोखिम अधिक पाया गया है। यह सब  अमेरिका में हुए एक शोध में पता चला। शोधकर्ताओं ने रिसर्च में पाया कि फ्र ेकिंग स्थल (भारी आैद्योगिक गतिविधि वाला क्षेत्र) के 0.8 किमी के दायरे में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म के समय वजन कम होने की आशंका 25 फीसदी अधिक रहती है। इनमें बाल मृत्युदर, एडीएचडी, अस्थमा, पढ़ाई में कमजोरी, स्कूल में कम उपस्थिति आैर जीवन भर कम कमाई का जोखिम भी रहता है।

Advertisement

अमेरिका में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की जैनेट क्यूरी ने कहा, प्रदूषण गर्भ में पल रहे बच्चों को प्रभावित करता है, इसके सामने आ रहे सबूतों को देखते हुए यह हैरत की बात नहीं है कि फ्र ैकिंग साइट जो कि भारी आैद्योगिक गतिविधि का स्थल है उसका नवजातों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इस शोध में शोधकर्ताओं ने पेनसिल्वेनिया में वर्ष 2004 से 2013 के बीच जन्मे 11 लाख से अधिक नवजातों के रिकॉर्ड खंगाले। सबसे ज्यादा असर आैद्योगिक स्थल के 0.9 किमी के दायरे में जन्म लेने वाले बच्चों में देखा गया।

Previous articleयहां दवाओं की हो रही मानीटरिंग
Next articleयहां कार्डिंयक व इंफर्टिलिटी यूनिट शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here