लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में अब मरीजों को जांच के लिए लाइन नहीं लगानी होगी। अब इंटरकाम से मरीज को बुलाया जाएगा। तब मरीज जांच के लिए भेजा जाएगा। इससे जांच के लिए अफरा-तफरी व भीड़ नहीं लगेगी। ट्रामा सेंटर के नवनियुक्त प्रभारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि सेंटर में सीटी स्कैन, एक्सरे व अन्य जांचों के लिए गैलरी में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। इसमें गंभीर मरीज भी होते है, जिन्हें जांच के साथ इलाज भी दिया जाता रहना चाहिए।
इसके अलावा गैलरी में भीड़ के कारण अन्य लोगों आने जाने में दिक्कत होती थी आैर अक्सर मरीज को धक्का लगने पर दिक्कत भी हो जाती थी। ऐसे में अब जांच के लिए पत्र लाकर इंटरकाम से अपने नाम को बुलाने की प्रतिक्षा करनी होगी। यह सभी विभागों में होगा। इससे मरीज को परेशानी नहीं होगी अौर तीमारदारों में अफरा-तफरी नहीं मचेगी। इसके अलावा गेट पास के अलावा अब तीमारदारों को प्रवेश नहीं मिलेगा। कोशिश यह की जा रही है कि आने व जाने का रास्ता अलग -अलग हो। इससे अंदर की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।