पुराने को प्रमोशन व नये को तैनाती : केजीएमयू

0
612

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में बृहस्पतिवार विभिन्न विभागों में सात असिस्टंेट प्रोफ ेसर की नियुक्ति व पांच में प्रोन्नति का अनुमोदन किया गया, जबकि यूरोलॉजी विभाग के डा. राहुल जनक सिन्हा की पदोन्नति के सम्बध में उच्चन्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के सदर्भ में कार्यपरिषद की विधिक राय प्राप्त करने का परामर्श दिया गया। बैठक में विभिन्न घोटालों पर हो रही जांच को शामिल ही नहीं किया गया।

Advertisement

बैठक में केजीएमयू में पूर्व में हुए सेलेक्शन कमेटी 2016-जनवरी 2017 में हुई थी आैर चार महीने से ज्यादा देर होंने के कारण कुलाधिपति को अंतिम निर्णय के लिए भेज दी गयी थी। वहां से कार्यपरिषद के सामने परिणाम खोलने का निर्देश प्राप्त होने के पश्चात कार्यपरिषद में रखा गया। इसमें प्लास्टिक सर्जरी, जनरल सर्जरी एवं मेडिसिन विभाग में सात असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति करने के अलावा निश्चेतना विभाग, फिजियोलॉजी विभाग एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में पांच प्रोन्नति के प्रकरण अनुमोदित हुए। इसके अलावा यूरोलॉजी विभाग में डा. राहुल जनक सिन्हा पदोन्नति पर चर्चा की गयी।

डा. संजय खत्री प्रकरण में अनुशासनिक कमेटी में डा. बीके खन्ना के निधन के बाद रिक्त पद होने पर लियाकत अली जिला जज, सेवानिवृत्त द्वारा अपने स्वास्थ से सम्बधित कारणों से असमर्थता जताने पर दो सदस्यों को बदलने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार डा. सूर्यकांत प्रकरण में भी एक सदस्य को बदलने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकारण नर्सिंग संकाय के संकाय सदस्यों को एसजीपीजीआई के बराबर वेतन एवं भत्ते जाने हेतु शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों के सृजन के लिए नर्सिग संकाय के प्रस्ताव को शासन भेजने का कार्यपरिषद ने अनुमोदन प्रदान किया गया।

Previous articleबुढ़ापे में न हो दिक्कत, इनसे मिल कर चले
Next articleट्रामा सेंटर : बिना पास दिन में इतनी बार अंदर जाएंगे तीमारदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here