ट्रामा सेंटर : इसके लिए नही करनी होगी परिक्रमा

0
649

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में तीमारदारों को जांच व शुल्क जमा करने के लिए अलग- अलग काउंटरों के चक्कर लगाने न पड़ेगा। इस लिए एक ही काउंटर पर सभी सुविधाएं देने की तैयारी कर रहे हैं।
इसमें भर्ती शुल्क जमा होने से लेकर खून व दूसरी जांच का पैसा भी जमा होगा। डिस्चार्ज का भी एक ही काउंटर से होगा। अभी सारे काम अलग- अलग काउंटर हो रहे हैं।

Advertisement

ट्रॉमा सेंटर में 390 से ज्यादा बिस्तरों पर मरीज भर्ती होने के अलावा यहां पर 400 से अधिक मरीज इमरजेंसी में आ रहे हैं। इनमें लगभग 250 से ज्यादा मरीजों की भर्ती हो जाती है। काफी संख्या में गंभीर मरीजों को भर्ती करने का दबाव बना रहता है। ऐसे में अभी मरीजों को भर्ती व जांच आदि का शुल्क जमा करने के लिए अलग- अलग काउंटर पर लाइन लगानी पड़ती है। इसके अलावा ब्लड व रेडियोलॉजी की जांच रिपोर्ट के लिए अलग लाइन लगनी पड़ रही है।

ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी का कहना है कि छह से ज्यादा अलग- अलग काउंटर नीचे के फ्लोर पर संचालित हो रहे हैं। ऐसे में मरीजों को कम लाइनें लगनी पड़े इसके लिए काउंटरों की संख्या कम करके सुविधाएं बढ़ाने की कवायद चल रही है। ताकि एक ही बार लाइन लगने पर सभी तरह के शुल्क जमा हो जाए। इसके साथ ही पैथालॉजी विभाग में रक्त व दूसरे नमूने देने के लिए भी एक ही काउंटर होगा।

Previous articleप्रत्यारोपण यूनिट को पांच करोड़ आैर बजट
Next articleबलरामपुर अस्पताल व यहां दवा के नमूनों में गड़बड़ी