नर्स के मन में मां का भाव होना जरूरी:प्रो.भट्ट

0
1048

लखनऊ। मानव सेवा के क्षेत्र में नर्सिंग का कार्य एक महान सेवा कार्य है। यह एक पुराना व्यवसाय है। प्रत्येक नर्स के मन में मरीजों के प्रति ऐसी भावना होनी चाहिए,जिस प्रकार की भावना माता को अपने शिशु के प्रति होती है और वह उसका उचित देखभाल करती है। यह कहना है केजीएमयू के कुलपति प्रो.एमएलबी.भट्ट का। वह मंगलवार को चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित कंवेंशन सेंटर में केजीएमयू इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के 2017 बैच के विद्यार्थियों के लैम्प लाइटिंग सेरेमनी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि केजीएमयू में 1914 में क्लीनिकल और नर्सिंग सेवाओं का प्रारम्भ हुआ था। तब से अनवरत ये सेवाएं मरीजों के हित में अपना उतकृष्टï योगदान देती आ रही है। आप सबकों को नर्सिंग के क्षेत्र में एक बेंच मार्क बनना है। एक प्रशिक्षित नर्स से ज्यादा जरूरी एक मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण कुशल,निपुण और प्रशिक्षित नर्स से ज्यादा जरूरी एक मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण नर्स की है। जो मरीजों को उत्कृष्टï सेवाएं दे सके तथा उनके उपचार में अहम योगदान दे सके।

कार्यक्रम में अधिष्ठïता नर्सिंग संकाय प्रो.मधुमति गोयल ने कहा कि नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए यह एक विशिष्टï अवसर है। आप सब का एक महान व्यव्साय में प्रवेश हुआ है। आप सब को मरीजों को उत्कृष्टï देखभाल करने वाला स्नातक नर्स बनना है।


अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडाक्टर ने महिला के पेट में छोड़ा रुई का टुकड़ा
Next articleई मेडिकोज एप के जरिए जुड़ेगें मेडिकल छात्र व एक्पर्ट डॉक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here