लखनऊ। शासन ने अचानक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पदों पर फेरबदल करके डा. नरेन्द्र अग्रवाल को लखनऊ का मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनाती दे दी है, जबकि लखनऊ में तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस बाजपेयी की इलाहाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात किया गया है।
लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनाती पाये डा. नरेन्द्र अग्रवाल पहले चेस्ट सर्जन के पद पर ठाकुरगंज टीबी हास्पिटल में ही तैनात थे। इनका तबादला शासन ने करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल ललितपुर कर दिया था,परन्तु अब तबादला निरस्त करते हुए उन्हें लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी गयी है। इसके अलावा लखनऊ में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. धीरेन्द्र कुमार चौधरी को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय तैनाती दी गयी है।
इसके साथ ही जिला कुष्ठ अधिकारी के पद पर तैनात डा. प्रमोद कुमार अग्रवाल को भी संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय भेजा गया है। जब कि इलाहाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डा. आलोक वर्मा को आजमगढ जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता (सर्जन) पद पर भेजा गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.