लखनऊ । राजधानी के बलरामपुर अस्पताल स्थित विज्ञान भवन में राजकीय नर्सेस संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन चल रहा है। आज अंतिम दिन हुए पदाधिकारियों के चुनाव में अशोक कुमार महामंत्री चुने गये हैं। वह लगातार 10 वीं महामंत्री पद पर चुने गये है, जब कि अध्यक्ष पद पर रानी वर्मा ने बाजी मारी है।
यह चुनाव निदेशक नर्सिंग डा. ज्ञान प्रकाश,संयुक्त निदेशक नर्सिंग डा.सुरेश चन्द्रा तथा संयुक्त निदेशक नियोजन एवं बजट डा.राना तस्नीम की देखरेख में संपन्न हुआ। इस चुनाव में रानी वर्मा अध्यक्ष को बहुमत से चुना गया, जब कि जितेंद्र बहादुर सिंह,राजेन्द्र शुक्ला,सुमित्रा पाण्डेय कोषाध्यक्ष पद पर चुने गये। वही चुनाव में राकेश कुमार वर्मा,सली भण्डारी,शशि प्रभा सिंह,राम गोपाल सिंह व मंजू सिंह उपाध्यक्ष पर जीत गयी। चुनाव में राधारानी वर्मा,शालिनी भट्नागर हृदय नारायण राजपूत संयुक्त सचिव पद पर चयन किये गये। वही महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव को ऑडिटर चुना गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.