लखनऊ। बेहतर स्वास्थ्य के लिये लोगों में प्रतिरक्षा की प्रणाली को मजबूत बनाने, आंतों की सामान्य क्रिया स्थापित करने और नवजात शिशुओं में प्रतिरक्षात्मक प्रतिक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिये प्रोबायोटिक रेस्क्युनेट को पेश किया गया है। जिसे काफी शोध करने के बाद इसे मोरिनागा मिल्क इंडस्ट्री का सहयोग से अत्यधिक डाॅक्युमेंटेड प्रोबायोटिक बिफिडोबैक्टीरियम ब्रिव एम-16वी के द्वारा विकसित किया गया है। देश में प्रोबायोटिक रेस्क्युनेट को लाने वाली टेबलेट्स इण्डिया लोगों की आंतों का स्वास्थ्य, वैजिनल स्वास्थ्य, ओरल हेल्थ और डाईजेस्टिव हेल्थ बनाये रखने के लिये कई उत्पादों को लाती रही है। टेबलेट्स (इंडिया) लिमिटेड साल 2002 से भारत में प्रोबायोटिक्स के काॅन्सेप्ट में सबसे आगे है।
इसने मजबूत वैज्ञानिक आधार के साथ कई अद्वितीय प्रोबायोटिक उत्पाद पेश किए हैं, जो ग्राहकों व मेडिकल समुदाय की विभिन्न जरूरतों को पूरा करते हैं। कंपनी का पहला सामरिक विदेशी सहयोग सन 1972 में प्रारंभ हुआ था, जिसके बाद इसने जापान, यूरोप व अमेरिका की कई इनोवेटर कंपनियो के साथ गठबंधन विकसित कर लिए। क्वालिटी प्रोबायोटिक उत्पादों के निर्माण में कंपनी के व्यापक अनुभव के परिणामस्वरूप कंपनी को प्रोबायोटिक्स के क्षेत्र में प्रतिष्ठित फ्राॅस्ट एण्ड सुलिवन अवार्ड से सम्मानित किया गया। टेबलेट्स इंडिया ने अपने उत्पादों के प्रभावशाली पोर्टफोलियो में एक नया इनोवेटिव प्रोबायोटिक उत्पाद शामिल किया है। यह अद्वितीय प्रोबायोटिक, रेस्क्युनेट पूरे भारत में लाॅन्च किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.