हो सकता है खरगोश के दूध से इसका इलाज !

0
2138
Photo Credit: Animals - mom.me

लखनऊ. अभी तक आपने बकरी और ऊंटनी का दूध के सेवन से अलग अलग बीमारियों को ठीक होने का दावा कुछ सुना होगा, परंतु अब वैज्ञानिक खरगोश की एक ऐसी नस्ल विकसित करने में जुटे हुए हैं, जिसके दूध से कार्डियक मरीज का इलाज किया जाएगा. बताते चलें खरगोश के दूध के व्यावसायिक उपयोग के लिए हालैंड में एक डेरीफार्म खोला गया है. यह विश्व का एक पहला डेरीफार्म है जहां पर खरगोशों को पाला जाएगा. यह खरगोश जीन संवर्धित होंगे यानी कि उनमें जीन क्रम में जेनेटिक इंजीनियरिंग की मदद से एक मानव जीन और सी 1 इन्हीं Betar नामक प्रोटीन डाला जाएगा. इस तरह से जीन संवर्धित खरगोश से प्राप्त दूध से उन लोगों का इलाज करने में मदद मिलेगी, जिन्हें कोई अंग प्रत्यारोपित करवाना होगा.

Advertisement

दरअसल यह दो तो मरीजों का इलाज में मदद पहुंचाएगा, जो कि स्ट्रोक हार्ट अटैक या दुर्घटना का शिकार हो गए हो. या उन्हें किसी अंग या टिश्यू का प्रत्यारोपण करवाना हो. इसके अलावा इस दूध से आनुवंशिक इम्यून डिसऑर्डर एंजियो डेमा के इलाज में मदद मिल सकती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह दूर शरीर में प्रत्यारोपित किसी अंग या किसी को शरीर द्वारा रिजेक्ट करने की प्रक्रिया को रोक लगाने में मददगार साबित हो सकता है. बताते चले वैज्ञानिकों का मानना है कि इस थेरेपी से चिकित्सा जगत में एक नई क्रांति की शुरुआत हो सकती है और कई जटिल बीमारियों खासकर प्रत्यारोपण में टिश्यू रिजेक्ट करने की प्रक्रिया पर रोक लगाना आसान होगा जोगी मरीज के लिए बहुत मददगार होगा.

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअब सेक्स इच्छा को बढ़ाने के लिए बाजार में यह !
Next article108 एम्बुलेंस ने होली के दौरान 6414 लोगों की जान बचाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here