प्रदेश में आम जनता की जरूरत बन उभरी १०८ व १०२ एम्बुलेंस सेवा सिर्फ घरों से अस्पताल या फिर अस्पताल से दूसरे उच्च संस्थान में मरीज को ले जाने में ही नहीं बल्कि आकस्मिक मौकों पर भी लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, अभी हाल ही में रायबरेली में एनटीपीसी में हुए ब्वायलर विस्फोट के बाद उसमें बुरी तरह से झुलसे वहां के कर्मचारियों को शीघ्र लखनऊ लाकर उपचार दिलवाने में १०८ एम्बुलेंस सेवा ने सराहनीय भूमिका निभाई। यही नहीं, १०२ एम्बुलेंस ने न सिर्फ प्रसूताओं को अस्पताल पहुंचाया बल्कि उसमें मौजूद प्रशिक्षित स्टाफ ने हजारों महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराकर इतिहास रचा है। उक्त जानकारी प्रदेश में उक्त एम्बुलेंस सेवा का सफलतापूर्वक संचालन कर रही संस्था जीवीकेईएमआरआई के मुख्य परिचालन अधिकारी जितेन्द्र वालिया ने दी।
संस्था द्वारा जारी किये गये बयान में वालिया ने कहा कि वर्ष २०१२ में १०८ व १०२ एम्बुलेंस सेवा का संचालन शुरू किया गया था। मौजूदा समय में हमारे पास १०८ के लिए १४८८ व १०२ के लिए २२७० तथा १५० एएलएस एम्बुलेंस कार्य कर रही हैं। गत वर्ष प्रदेश के सीएम मा योगी आदित्यनाथ ने एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस सेवा जिसमें वेंटीलेटर समेत समेत कई जीवन रक्षक यंत्र व मेडिसिन मौजूद हैं, का शुभारम्भ किया था, ये एम्बुलेंस प्रदेश के प्रत्येक जिले में दो है और मात्र एक वर्ष से भी कम समय में एएलएस ने २७,९२० अत्यंत गम्भीर मरीजों को समय रहते उच्च संस्थानों में पहुंचाकर उनकी जान बचाई है। श्री वालिया ने बताया कि मात्र एक कॉल में २० से २५ मिनट में एम्बुलेंस मरीज तक पहुंच रही है वह भी तब जबकि हमारे काल सेंटर में प्रतिदिन १०८ पर ३६ फीसदी तथा १०२ पर २५.५० फीसदी फर्जी काल भी आ रही हैं लेकिन हमारे ऑपरेटर इसके बाद भी प्रत्येक कॉल को संजीदगी से लेकर उसे अग्रसारित कर जरूरतमंद तक एम्बुलेंस पहुंचवाने में तत्पर है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं या फिर किसी आपदा के समय एम्बुलेंस पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाती हैं ऐसे में किसी को कोई असुविधा न हो और उसे समय रहते उपचार मिल जाये इसके लिए हमने डायल १०० के साथ भी अनुबंध किया और मिलकर कार्य कर रहे हैं। १०८ सेवा द्वारा अब तक ९७,६८,०८६ लोगों को मदद मुहैया कराई गयी है और १०२ सेवा अब तक २,६३,२२,१६२ को लाभान्वित किया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.