इनकी लड़ाई मरीजों को भारी

0
639

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में डाक्टरों के बर्चस्व की लड़ाई व मनमुटाव मरीजों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। मंगलवार को चार माह के गंभीर रूप से बीमार बच्चे का आपरेशन इसी वर्चस्व की भेंट चढ़ गया। अब उस बच्चे का आपरेशन गुरूवार को होने की बात बताई जा रही है। अमेठी निवासी प्रदीप श्रीवास्तव के चार माह के बच्चे धैर्य श्रीवास्तव के सिर में पानी भर गया है। इस समस्या के कारण परिजनों ने बच्चे को बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सक डा.रघुवीर श्रीवास्तव को दिखाया था। डा.रघुवीर श्रीवास्तव ने मंगलवार को ऑपरेशन की तारीख तय की थी। जिसके कारण बच्चे को सुबह से ही मां का दूध पिलाने की भी मनाही थी।

Advertisement

दोपहर के एक बज जाने के बाद जब बच्चा भूख से बिलखने लगा तो परिजनों ने डाक्टर से ऑपरेशन का समय पूंछा। इस पर डा.रघुवीर श्रीवास्तव ने परिजनों से कहा कि अस्पताल के निदेशक डा.राजीव लोचन ने मेरी ओटी का दिन बदल दिया है। अब ऑपरेश दो दिन बाद होगा। अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि ओटी का दिन बदले जाने की जानकारी होने के बाद भी डाक्टर ने दुधमुंहे बच्चे को दस घंटे से ज्यादा समय तक भूखा रखा। सूत्रों की माने तो अस्पताल के निदेशक व डा.रघुवीर श्रीवास्तव के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा है। इससे पहले भी डा.रघुवीर लाल ने हेपेटाइटिस के मरीज के आपरेशन को मुद्दा बनाकर निदेशक को घेरने की कोशिश की थी।

ऑपरेशन टलने की जानकारी सामने आयी है,मंगलवार को डा.रघुवीर की ओटी नहीं होती है। ऐसे में बच्चे का ऑपरेशन करने की तारीख देना संदेह के घेरे में है।
-डा.राजीव लोचन, निदेशक, बलरामपुर अस्पताल

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबस इस एक तकनीक से जुड़ जाएगी यह हड्डी ..
Next articleआहत डाक्टर ने लगाया केजीएमयू की दवा पर यह आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here