दवा गड़बड़ी की जांच करेगी कमेटी

0
712

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मरीजों में कैल्शियम की टेबलेट के नाम पर अद्योमानक व मरीजों को खड़िया जैसे लगने की शिकायत पर बवाल मच गया है। इसमें बृहस्पतिवार को तीन सदस्यीय कमेटी गठित करके हफ्ते भर में अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि जांच में दवा अभी एक्सपायर नहीं हुई थी आैर कम्पनी को नोटिस भेज दी है। मंगलवार को इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कैल्शियम दवा के अद्योमानक लगने पर केजीएमयू डॉक्टर्स ग्रुप पर फ ोटो वायरल कर दिया था। इसके बाद हड़कम्प मचने पर डॉक्टर से सीएमएस से लिखित शिकायत भी ले ली है।

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए बृहस्पतिवार को सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने तीन सदस्यीय कमेठी गठित कर दी। कमेटी में ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यूबी मिश्रा, डॉ. बालेंद्र, डॉ. अनूप वर्मा है। यह जांच कमेटी हफ्ते भर में जांच करके रिपोर्ट दे देगी। जांच में गड़बड़ होने पर कंपनी का टेंडर निरस्त करने संग कंपनी को काली सूची में डाला जाएगा। सीएमएस डॉ. शंखवार ने बताया कि कैल्शियम दवा अभी एक्सपायर नहींं हुई थी। अभी दवा की एक्सपायरी को एक माह बचा था। कहा दवा के रखरखाव में गड़बड़ी हुई है या कंपनी से गड़बड़ दवा भेजी गई है। यह जांच में स्पष्ट हो जाएगा।

सीएमएस का दावा है कि बताया कि कंपनी ने दिसंबर 2016 को दवा की आपूर्ति की थी। दवा का स्टॉक मांग के अनुरुप सभी विभागों के स्टोर रुम में भेजा गया था। इस बैच की कोई भी दवा का वितरण नहीं हो रहा था। नए बैच की दवाएं सभी विभागों में बांटी गई थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएफएसडीए पहुंचा केजीएमयू, जांच के लिए दवा के नूमने
Next articleतुर्की में KGMU के पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक के रिसर्च ने लहराया परचम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here