स्विटजरलैंड में इसका संक्रमण फैला

0
791

डेस्क। विश्व में धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले स्विटजरलैंड में लोगों को इन दिनों एक असामान्य जीवाणु संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है। इसकी चपेट में लगातार लोग आ रहे है। यह संक्रमण चूहों और खरगोशों में पाया जाता है और इन पर पाई जाने वाली जुओं से मनुष्यों को काटने से मानव आबादी में यह फैल जाता है। आधिकारिक तौर पर जारी की गयी स्विसइन्फो रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। पिछले वर्ष इस बीमारी के 130 मामले सामने आए थे लेकिन इस बार इनकी संख्या 520 से भी अधिक हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टरों को ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत देने को कहा है और इस बारे में एक समन्वित अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement

डाक्टरों के मुताबिक यह संक्रमण एंटी बैक्टीरियल दवाओं से ठीक हो सकता है लेकिन अगर इसके उपचार में कोई लापरवाही बरती जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। संघीय स्वास्थ्य कार्यालय ने लोगों को चूहों, गिलहरियों तथा खरगोशों से दूर रहने को कहा है। इस बीमारी के सामान्य लक्षणों में बुखार आना, सिर में दर्द, मांसपेशियों में जकड़न, लिम्फ ग्रंथियों का सूज जाना और त्वचा पर लाल चकत्त्ते होना है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleप्रेग्नेंट हैं यह टेनिस स्टार
Next articleपोर्न साइट प्रतिबंधित…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here