लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में स्ट्रेचर पर मरीजों की भर्ती बंद हो सकती है। मंगलवार को रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन के साथ वार्ता में स्ट्रेचर पर मरीजों की ज्यादा भर्ती के कारण इलाज में आ रही समस्याओं से भी रेजीडेंट डाक्टरों ने अवगत कराया था। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार ने बताया कि रेजीडेंट डाक्टरों ने वार्ता में कहा था कि ट्रामा सेंटर सहित अन्य स्थानों पर मरीजों की भर्ती स्ट्रेचर पर होने के कारण आ रही है। उनका कहना है कि स्ट्रेचर पर मरीज भर्ती होने के कारण गंभीर हालत में सीपीआर देने में दिक्कत आती है। मरीज का सिर ऊंचा करने में परेशानी होती है। कैथेडर डालने के साथ ही कई ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे है कि जिसमें इलाज के दौरान दिक्कत होती है। ऐसे में बिस्तर के अनुपात के अनुसार ही मरीज भर्ती किये जाए।
डा. शंखवार का कहना है कि इस पर कई पहलुओं से विचार किया जा रहा है। अगर गंभीर मरीज को स्ट्रेचर पर भर्ती नहीं करते है तो भी तीमारदार भर्ती को लेकर हंगामा मचाने लगेगे। इसके अलावा गंभीर मरीजों को ही स्ट्रेचर पर भर्ती किया जाए तो क्या परेशानी होगी। साथ में अगर स्ट्रेचर की संख्या घटायी जाती है तो कैसे इलाज होगा। उनका कहना है कि रेजीडेंट डाक्टरों पर मरीजों के इलाज का दबाव ज्यादा होता है। इसको कम करने में क्या किया जा सकता है। इन सभी मुद्दों पर वार्ता शुरु हो गयी है। इनमें स्ट्रेचर भी प्रमुख है अगर मरीज को तत्काल स्ट्रेचर पर भर्ती न करें तो क्या करें। इस पर अंतिम निर्णय कुलपति ही करेंगे। उसके बाद ही कोई निर्णय फाइनल होगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.