नयी टीबी निरोधक दवा का मरीजों पर परीक्षण

0
1049

न्यूज डेस्क। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के दो मरीजों का नयी टीबी निरोधक दवा बेडाक्वीलिन से बुधवार से उपचार शुरू कर दिया गया। यह मरीजों एक्सडीआर से पीड़ित थे आैर इन पर टीबी की पांरपारिक दवाएं काम नहीं कर रही थी। इसके बाद दोनों मरीजों का इस पद्धति से उपचार करने का निर्णय लिया गया है। इनके उपचार पर 22 लाख रुपए का खर्च आएगा और यह खर्च राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की ओर से उठाया जा रहा है। टांडा मेडिकल कालेज के पिं्रसीपल डा. भानु अवस्थी ने मीडिया को बताया कि इन मरीजों में एक पुरुष और एक महिला है। पहले इनकी पहचान की गयी थी कि इन पर टीबी की पारंपरिक दवाएं कारगर तरीके से काम नहीं कर रही हैं और इसके बाद इनके 23 परीक्षण किए गए और बाद में डाट प्लस साइट कमेटी की मंजूरी के बाद बुधवार को आज से इनका इस दवा से उपचार शुरू कर दिया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि टांडा मेडिकल कालेज आईजीएमसी शिमला के बाद पहला ऐसा चिकित्सा संस्थान बन गया है जो दवा का इस्तेमाल ऐसे मरीजों पर कर रहा है। डॉ गुरुदर्शन गुप्ता , चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि टीएमसी के पास कम से कम पांच मरीजों के लिए इस दवा का पर्याप्त भंडार है और इन दोनों मरीजों को दो हफ्तों तक निगरानी में रखा जाएगा। बताते चले कि यह दवा बाजार में सिरतुरो के नाम से उपलब्ध है और यह टीबी के जीवाणु माइकोबैक्टीरिम के उस एंजाइम एटीपी सिंथीटेज का बनना रोक देती है, जिसके जरिए से जीवाणु ऊर्जा प्राप्त करते हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां इन विशेषज्ञों का पद समाप्त होगा !
Next articleओलम्पिक में यहां स्मोकिंग पर रहेगा बैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here