लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में सर्जरी के बाद सत्रह वर्षीय कि शोर की मौत के बाद हंगामा किया। मरीज की मौत पर परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रामा सेन्टर में कर्मचारियों व गार्ड से हाथापाई कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप था कि डाक्टर उनसे इलाज के लिए दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये न देने पर इलाज में लापरवाही मौके पर पुलिस ने आकर मामला शांत कराया।
आलमबाग निवासी आकाश को पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। परिजनों ने उसे दो जुलाई को ट्रामा सेन्टर के इमरजेंसी मेडिसिन में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसके पेट में कुछ संक्रमण बताया था, जिसके कारण उसकी एक आंत फट गयी थी। इस कारण उसे सर्जरी करने की सलाह दी गयी थी। परिजनों का आरोप है कि सर्जरी के लिए अनुमति देने के बाद डॉ. हैदर अब्बास व प्रो. अभिनव अरूण सोनकर के निर्देशन में मरीज का ऑपरेशन किया गया था। परिजनों का कहना है कि सर्जरी के बाद डाक्टरों ने आश्वासन दिया कि वह ठीक हो जाएगा, उसकी हालत लगातार बिगड़ती गयी आैर आज को आकाश की मौत हो गयी। मौैत से आक्रोशित परिजनों ने वार्ड में ही हंगामा करना शुरू कर दिया।
कर्मचारियों व गार्ड ने जब उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की तो उन्होंने गार्ड व कर्मियों से मारपीट की तथा जमकर हंगामा काटा। इस पर डाक्टरों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। ट्रामा सेंटर पहुंची पुलिस ने मौके पर आकर हंगामा कर रहे परिजनों ने बाहर निकाल दिया। इसके बाद उन्होंने ट्रामा सेन्टर के गेट पर परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया। उनका आरोप था कि डाक्टर उनसे दो लाख रुपयों की मांग कर रहे थे, पैसा न मिलने पर उन्होंने ठीक तरह से ऑपरेशन नहीं किया, जिससे मरीज की मौत हो गयी। ट्रामा सेन्टरके प्रभारी प्रो. संदीप तिवारी ने बताया कि इलाज में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं थी। सर्जरी सही की गयी थी , डाक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी मरीज रिकवरी नहीं कर सका, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.