लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के यूरोलॉजी विभाग में शुक्रवार को कैंसर पीड़ित मरीज की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया आैर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही आैर सुरक्षा गार्ड पर वसूली करने के आरोप लगाये है। इतना ही नहीं परिजनों ने इसकी शिकायत केजीएमयू प्रशासन से लिखित रूप करने के बात कही है। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाक्टरों के बाद मामला शांत हुआ।
बक्शी का तालाब निवासी कन्हैयालाल 70 को यूरीन से लगातार ब्लडिंग हो रही थी, जिसका इलाज पहले बक्शी का तालाब स्थित सरकारी अस्पताल में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर स्थानीय डाक्टरों ने मरीज को केजीएमयू रेफर कर दिया था। बीते आठ दिन पहले कन्हैयलाल को यूरीलॉजी के वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया था। इस दौरान मरीज का ऑपरेशन भी डाक्टरो ने किया था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को मरीज का एक और ऑपरेशन होना था, लेकिन इसी बीच मरीज ने दम तोड़ दिया।
मृतक के पोते राहुल कुमार ने रेजीडेंट चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुये बताया है कि एनेस्थीसिया के डाक्टरों के न आने के कारण उनके बाबा का ऑपरेशन नहीं हो पाया और उनकी मौत हो गयी। राहुल का आरोप है कि यूरोलॉजी विभाग में तैनात नर्स से अन्य लोग इंजेक्शन लगाने व ग्लूकोज बदलने तक का पैसा मांगते हैं। वहीं कन्हैया लाल का इलाज कर रहे डाक्टरों की माने तो यूरीन ब्लेडर का कैंसर अंतिम स्टेज का था। यही नहीं मरीज की हालत बहुत गंभीर थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.