लखनऊ । नीट काउंसलिंग के बाद चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित मेडिकल कॉलेजों में दाखिले शुरू हो गए हैं। इसके तहत किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस के दाखिले की प्रक्रिया रविवार को भी जारी रही। केजीएमयू में अब तक 72 मेडिकोज ने दाखिला लिया। वहीं लोहिया संस्थान को भी प्राथमिकता देते हुए में 50 मेडिकेाज ने एडमिशन ले लिया है। नीट काउसलिंग 12 जुलाई तक चलेगी।
नीट काउंसलिंग में प्रमाणपत्रों की जांच पड़ताल के बाद शनिवार से कॉलेजों में मेडिकोज ने प्रवेश लेना शुरू कर दिया है। केजीएमयू में काउंसलिंग प्रमुख डॉ. नरसिंह वर्मा का कहना है कि शैक्षिक दस्तावेजों की जांच के बाद मेडिकोज ने ऑन लाइन कॉलेजों में सीट को ब्लाक कर दिया कर दिया। इसके बाद शनिवार से प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार को 45 छात्रों ने दाखिले लिए थे। वहीं दूसरे दिन 27 छात्रों ने प्रवेश लिया। बताते चले कि केजीएमयू में एमबीबीएस की 250 सीटें हैं आैर मेडिकोज यहां पर प्रवेश लेने के लिए प्राथमिता देते है।
उधर विलय के बाद लोहिया संस्थान में एमबीबीएस की सीट की लोकप्रियता बढ रही है। यहां पर प्रवेश लेना अभ्यर्थियों की पहली पसंद बनने लगी है। यहां के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने बताया कि अब तक 50 मेडिकोज प्रवेश ले चुके हैं। संस्थान में 150 एमबीबीएस की सीटें हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में एमबीबीएस का दूसरा बैच है। उन्होंने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के सभी मानकों को संस्थान ने पूरा कर लिया है आैर जरूरी संसाधन भी जुट लिए गए हैं। गत वर्ष की अपेक्षा छात्र व छात्राओं के लिए हॉस्टल सहित अन्य व्यवस्थाओं का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.