यहां दौड़ा- दौड़ा कर पीटे गये तीमारदार

0
951

लखनऊ। बलरामपुर हॉस्पिटल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में रविवार दोपहर बिना पास अंदर जाने को लेकर हुए विवाद में पहले तो तीमारदारों ने गार्डो से नोंक -झोंक की। इसके बाद गार्डो ने तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे सीएमएस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। तीमारदारों का आरोप है डॉक्टरों ने गार्डो की पैरवी करते हुए तीमारदारों को दोबारा पिटवाया दिया। इससे वहां पर हंगामा नहीं थमने पर मौके पर पहुंची पुलिस गार्ड व तीमारदारों को लेकर थाने उठा लायी। बताया जाता है कि पुलिस ने दबाव में आकर मामले में सुलह करा दिया।

Advertisement

बहराइच निवासी शबीना तीन दिनों से सुपर स्पेशिलिस्ट ब्लाक के 217 वार्ड में 17 नंबर बेड पर भर्ती चल रही है। रविवार सुबह साढ़े दस बजे सीएमएस वार्ड का राउंड कर रहे थे। इसी बीच शबीना का बेटा इरफान अपनी मामी समेत काफ ी संख्या में अन्य तीमारदारों को लेकर वार्ड में जाने लगा। गार्डो ने पास मांगा आैर पास लिए हुए तीमारदार को अंदर जाने के लिए कहा तो इसे लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है गार्डो ने महिला तीमारदार से अभद्रता करते हुए धक्का दे दिया। इसे आक्रोशित तीमारदार इरफान ने गार्ड अली मियां की पिटायी कर दी।

इस गार्डो ने अपने साथियों को बुलाकर महिला के साथ तीमारदार व इरफान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे सीएमएस डॉ. ऋ षि सक्सेना ने तीमारदार व गार्डो को शांत कराने की कोशिश की मगर उनकी नही सुनी। मारपीट की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने तीमारदारों को समझाकर शांत कराया। तीमारदार का आरोप है शिकायत करने पर सीएमएस उनकी बात न सुनते हुए खुद भी अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारने की बात कहने लगे थे, जिसके बाद ही सभी ने मिलकर उन पर उनकी पिटाई कर दी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकाउंसलिंग के बाद प्रवेश शुरू
Next articleस्वास्थ्य शिविर में 332 मरीज का इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here