लखनऊ। गोमती नगर के स्व. रामप्रकाश गुप्ता मेमोरियल मातृ एवं शिशु अस्पताल में शुक्रवार को विशेषज्ञ डाक्टरों ने जटिल सर्जरी किया। इस सर्जरी में 15 वर्षीय किशोर की जन्मजात अविकसित मूत्र थैली के साथ ही लिंग को भी ठीक कर दिया। यह सर्जरी करीब पांच घंटे तक चली है। विशेषज्ञों के अनुसार अभी तक इस प्रकार की सर्जरी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय व पीजीआई में हो पाती थी।
अस्पताल के विशेषज्ञ सर्जन डॉ. श्रीकेश ने इस सर्जरी की जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर निवासी 15 वर्षीय किशोर की मूत्र थैली उसके जन्म से ही अविकसित थी। परिजनों ने स्थानीय स्तर पर डाक्टर से उस वक्त इलाज कराने की कोशिश की थी, लेकिन बड़े चिकित्सा संस्थान न जाने से इलाज में देर हो गयी, जिसकी वजह से नीचे के हिस्से में बड़ा घाव बन गया था। उन्होंने बताया कि यह जन्मजात विकृति की बीमारियों में से काफी जटिल बीमारी है। यह बीमारी 50 हजार बच्चों में से एक को होती है। उन्होंने बताया कि इसमें नाभी और उसके नीचले हिस्से का विकास नहीं होता है, तो पेशाब का थैला खुला होने से निरंतर पेशाब रिसती है।
इस कारण बच्चे का विकास रुक जाता है। उन्होंने बताया कि एनेस्थीसिया संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने खुद दिया। उनके निर्देशन में ही यह सर्जरी की गयी। सर्जरी में डॉ. शिल्पी ने दिया। सर्जरी की टीम में डॉ. तनवीर, डॉ. उमेश, डॉ. शोभा, नर्स रेनू, कृष्णा और धर्मेंद मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.