लखनऊ: डॉ़ राममनोहर लोहिया संस्थान में पेट सीटी स्कैन मशीन और लीनियर एक्सीलेटर मशीन के उद्धाटन का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अगस्त को इसका उद्धाटन करेंगे। निदेशक डॉ़ दीपक मालवीय ने बताया कि सीएम का समय मिल गया है। इस दौरान शहीद पथ पर बनने वाले पांच सौ बेड के अस्पताल का लोकार्पण भी करेंगे।
संस्थान में पेट सीटी स्कैन मशीन और लीनियर एक्सीलेटर का उद्धाटन न होने से कैंसर के मरीजों की जांच और रेडियोथेरेपी पर असर पड़ रहा है। निदेशक डॉ़ दीपक मालवीय ने बताया कि शहीद पथ स्थित नए परिसर में हॉस्टल, फैकल्टी के लिए आवास बनने हैं। इन सबके लिए 24 अगस्त को मुख्यमंत्री से वक्त लिया गया है। अगर कोई अचानकर बदलाव नहीं होता है तो इसका उद्धाटन हो जाएगा।
ट्रामा सेंटर भी शुरू करने की कवायद
डा. रामनोहर लोहिया अस्पताल और संस्थान का विलय हो चुका है। इसके तहत तीस बेड का ट्रामा सेंटर भी मिलेगा। जिसको अक्टूबर तक शुरू करने की कवायद की जा रही है। डॉ़ दीपक मालवीय ने बताया कि इससे हम अगले साल न्यूरो में तीन सुपर स्पेशियलिटी सीट का दावा कर सकेंगे। अभी तक दो सीटें हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.