सिविल अस्पताल मे फाल्स सीलिंग गिरी, अफरा-तफरी

0
653

लखनऊ – वीवीआईपी हास्पिटल कहे जाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल यानी कि सिविल हॉस्पिटल में आज सुबह 11 बजे के आसपास फाल्स सीलिंग भरभराकर नीचे गिर गई. पैथोलॉजी क्षेत्र में गिरी फॉल सीलिंग के कारण वहां पर जांच कराने आने वाले मरीजों तथा तीमारदारों में अफरा तफरी मच गई.

Advertisement

इस आनन-फानन में अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सहित अन्य जांचें रोक दी गई और मरीज बेहाल हो गया. जो फाल्स सीलिंग गिरी थी उसके अलावा लटकती हुई फॉल सीलिंग को सिविल अस्पताल प्रशासन ने हटवाने का काम शुरु करा दिया. पूरा काम होते-होते दोपहर के 2बज गए और मरीजों की जांच नहीं हो पाई. परेशान मरीजों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मरीजों का कहना था कि काम होने के साथ जांच की होती रहनी चाहिए थी परंतु अस्पताल प्रशासन पहले मलवा हटाने में जुटा हुआ था.

बताया जाता है यह फाल्स सीलिंग वर्ष 1995 लगाई गई थी उसके बाद उसके ऊपर से कई मोटे-मोटे केवल भी ले जाए गए थे जिसके दबाव के कारण फाल्स सीलिंग लटक गई आज भरभराकर गिर गई. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस घटना में कोई भी मरीज या अन्य कोई हताहत नहीं हुआ है. मरीजों को भी ज्यादा परेशानी नहीं हो पाई है.

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें. द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article… आैर इस तकनीक से गर्भस्थ शिशु को मिल गया नया जीवन
Next articleनवम्बर से लगेंगे प्री-पेड विद्युत मीटर, एक करोड़ मीटरों की हुई खरीद : ऊर्जा मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here