लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में लगी वर्षों पुरानी सीटी स्कैन मशीन बदल कर बृहस्पतिवार से नई सीटी स्कैन मशीन काम करना शुरू कर दिया, जिससे आने वाले मरीजों ने राहत की सांस ली, जब कि जांच कराने के लिए कुछ तीमारदारों ने हंगामा कर दिया। जिन्हें समझा-बुझा कर शांत हो गया। पुरानी मशीन खराब होने पर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में निजी कंपनी की सीटी स्कैन मशीन लगी है। मशीन काफी पुरानी होने की वजह से आए दिन खराब होती थी। बीते हफ्ते बुधवार को मरीज का सीटी स्कैन जांच के दौरान खराब हो गयी। कई बार कोशिश करने के बाद भी मशीन ठीक नहीं हो सकी। इसके बाद निजी कंपनी ने दूसरी नई मशीन लगाने का निर्णय लिया।
बीते हफ्ते बृहस्पतिवार दोपहर नई मशीन ट्रॉमा आ गयी थी, करीब हफ्ता बाद मशीन से बीती बुधवार देर रात जांच का कार्य शुरू हो गया। इससे मरीजों की दिक्कते कम हो गयी, लेकिन इसी के साथ बंगला बाजार निवासी मरीज को बृहस्पतिवार सुबह सिर में चोट लग गई थी। तीमारदार उसे लेकर सुबह दस बजे ट्रॉमा सेंटर लाए, जहां सीटी स्कैन जांच के लिए भेज दिया गया। पांच घंटे तक बच्चा स्ट्रेचर पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन जांच न हो सकी। दोपहर करीब तीन बजे आक्रोशित तीमारदार ने हंगामा किया। कर्मचारियों ने किसी तरह उसे समझाकर शांत कराया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.