बलरामपुर में अटलजी के नाम पर बनेगा केजीएमयू का सैटेलाइट सेंटर, निरीक्षण को पहुंची टीम

0
800

बलरामपुर – स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की राजनैतिक जन्मस्थली बलरामपुर को योगी सरकार ने एक बडा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने बलरामपुर में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का सैटेलाइट सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिये सरकार ने अनुपूरक बजट में पांच करोड रुपये की व्यवस्था भी कर दी है। अटलजी के नाम पर यहां केजीएमयू के सैटेलाइट सेन्टर की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन ने सैटेलाइट सेन्टर की स्थापना के लिये सदर ब्लाक के बहदुरापुर में 25 एकड जमीन का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया है। सरकार की घोषणा को साकार करने के लिए केजीएमयू की टीम भी निरीक्षण के लिए बलरामपुर पहुंच गयी।

Advertisement

केजीएमयू के सैटेलाइट सेन्टर के लिए लगभग सौ एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। 25 एकड़ में बने संयुक्त चिकित्सालय को भी उसी सैटेलाइट सेन्टर का हिस्सा बना दिये जाने के बाद भी अभी 50 एकड जमीन की और जरुरत है। तमाम मेडिकल सुविधाओ को जनता तक पहुंचाने के लिये उच्चस्तरीय मेडिकल स्टाफ और संसाधनो की आवश्यकता है। केजीएमयू की टीम ने माना कि जमीन उपलब्ध होने के बाद शीघ्र ही यहाँ अत्याधुनिक मेडिकल कालेज व सैटेलाइट सेन्टर का काम शुरु कर दिया जायेगा।
माना जा रहा है कि देश के अतिपिछडे 115 जिलो में शामिल बलरामपुर के लिए केजीएमयू का सैटेलाइट सेन्टर किसी सौगात से कम नहीं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयोगी का कुंभ 2019 के प्रचार के लिए स्तरीय फिल्मों के निर्माण का निर्देश
Next articleचीन में इस महीने से कैंसर की सस्ती दवाइयां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here