न्यूज। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में टाटा ट्रस्ट के सौजन्य से संचालित होने वाली दो मोबाइल मेडिकल उपचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह दोनों मोबाइल उपचार वाहनों में गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है, जो सुदूर गावों में जाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने मे सहयोग करेगी।
श्री योगी कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य किये जा रहे है जिससे लोगों को अच्छी से अच्छी इलाज की सुविधा मिल सके। सीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भी लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है साथ ही गरीबों को पेंशन, आवास आदि सुविधाएं भी मुहैया कराते हुए उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.