डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया श्रमदान

0
687

लखनऊ – राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविधालय के पर्यावरण विभाग ने लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर केजीएमयू के विभिन्न विभाग के डॉक्टर्स एवं पर्यावरण विभाग के कर्मचारियों ने शेल्टर नंबर- 14 व उसके आसपास के पूरे क्षेत्र में श्रमदान कर लोगों के स्वच्छता के बारे में बताया। वहीं केजीएमयू के पर्यावरण विभाग ने स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरुक किया।
इसके साथ ही पर्यावरण विभाग ने पुरानी पानी की टंकियों का इस्तेमाल करके करीब दर्जन भर से ज्यादा कचरा पेटियों (डस्टबिन) का निर्माण किया।

Advertisement

इन्हें पार्क में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्थानों में रखा गया है। इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी मानते थे कि जो राष्ट्र स्वच्छ नहीं है ,वह राष्ट्र कभी विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिससे प्रेरणा लेकर सभी आमजन को स्वच्छता के प्रति अपना योगदान देना चाहिए।

स्वच्छता रखने से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है और दूसरों को भी इसके प्रति जागरुक करना प्रत्येक नागरिक का धर्म है। इस श्रमदान में मुख्य रूप से केजीएमयू के मीडिया सेल के सह-मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह, डॉक्टर अनुपम वाखलू, डॉक्टर हिमांशु, डॉक्टर प्रशांत, डॉक्टर एसएनजायसवाल, डॉ, बालेन्द्र प्रताप समेत पर्यावरण विभाग के कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article69 वीं टीबी सील का शुभारंभ
Next articleजन्मजात शारीरिक और मानसिक विकृतियों का कारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here