लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दो वरिष्ठ डाक्टरों ने इस्तीफा दे दिया। यूरोलॉजी विभाग के डा. मनमीत आैर नेफ्रोलॉजी विभाग के डा. संत कुमार पांडे ने अपना इस्तीफा केजीएमयू प्रशासन को भेज दिया है। यह दोनों डाक्टर निजी क्षेत्र के अस्पताल में ज्वाइन करने जा रहे है। यही नहीं दो अौर डाक्टरों के इस्तीफा दिये जाने की चर्चा है, यह दोनों भी एक दो दिन में इस्तीफा दे सकते है। हालांकि केजीएमयू प्रशासन ने अभी किसी डाक्टर का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
राजधानी में शुरु हो जा रहे निजी क्षेत्र के अस्पतालों में केजीएमयू के विशेषज्ञ डाक्टरों की काफी दिन से इस्तीफा देकर जाने की चर्चा बनी हुई थी। इस चर्चा पर आज विराम लगा गया। नेफ्रोलॉजी विभाग के महत्वपूर्ण डाक्टर संत कुमार पांडे ने अपना इस्तीफा दे दिया। डा. पाडें को डायलिसिस यूनिट के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी थी। डा. पाडें पहले की एक बार इस्तीफा देकर जा चुके है, लेकिन फिर वापस आ गये थे। यूरोलॉजी विभाग के डा. मनमीत पर भी दो तीन बार प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लग चुका है।
केजीएमयू प्रशासन ने डा. मनमीत किडनी प्रत्यारोपण यूनिट के भी महत्वपूर्ण डाक्टर थे। अगर चर्चाओं पर यकीन किया जाए तो यूरोलॉजी विभाग का एक आैर डाक्टर आैर अन्य महत्वपूर्ण विभाग के वरिष्ठ डाक्टर भी कुछ दिन में इस्तीफा दे सकते है। बताया जाता है कि प्लास्टिक सर्जरी, बाल रोग विभाग, सर्जरी विभाग, आर्थोपैडिक, न्यूरो सर्जरी विभाग के भी कई डाक्टर केजीएमयू छोड़ कर जाने कर मन बना चुके है। हालांकि केजीएमयू के प्रवक्ता का कहना है कि दो विभागों के डाक्टरों ने केजीएमयू प्रशासन को इस्तीफा सौप दिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.