लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर पर एडवांस स्किल डेवलमेंट में 13वें एटीएलएस प्रोवाइडर वर्कशाप का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय यह वर्कशाप चार से 6 अक्टूबर तक चलेगी। इस वर्कशाप का उद्घाटन चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने किया।
इस अवसर पर कुलपति ने इस वर्कशाप की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इस कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता को देखते हुए, इसमें देश-विदेश से प्रशिक्षार्थी स्वतः ही केजीएमयू की इस प्रशिक्षण कार्यशाला का चयन कर रहे हैं, जोकि संस्था के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कोर्स प्रोवाइडर डॉ. विनोद जैन एवं सभी प्रशिक्षकों को इसके लिए बधाई के पात्र है।
इस वर्कशाप में डाक्टरों को घायल रोगियों की जीवन रक्षा के लिए आवश्यक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा इसकी प्रशिक्षणकता का मूलांकन अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जियन द्वारा कार्यशाला के अंतिम दिन किया जाएगा। इस कार्यशाला में ऋषिकेश, भोपाल, त्प्डै रांची, कोलकाता, जयपुर, बंगलुरू एवं ऑस्ट्रेलिया के डाक्टरों ने भाग लिया।
वर्कशाप में कोर्स को-ऑरडिनेटर के रूप में शालिनी गुप्ता एवं अन्य प्रशिक्षकों के रूप में ट्रामा सर्जरी के डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. हेमलता, डॉ. समीर मिश्रा, डॉ. दिव्य नारायण उपाध्याय,कमांड अस्पताल के कर्नल डॉ. मैथ्यूज जैकब, एसजीपीजीआई के डॉ. संदीप साहू, आरएमएल अस्पताल के डॉ. विकास सिंह मौजूद रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.