बीटीसी अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने पर जमकर काटा बवाल

0
601

लखनऊ – निशातगंज स्थित राज्य शैक्षिक मुख्यालय पर मंगलवार को बीटीसी छात्रों ने घेराव कर प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल काटा व नारेबाजी की। गुस्साए छात्रों ने अपनी मांगों को योगी सरकार के समक्ष प्रेषित किया है. बताते चलें कि बीटीसी छात्र पेपर की डेट आगे बढ़ाने और पेपर लीक होने को लेकर आक्रोशित है और इसलिए प्रदर्शन किया। बता दें कि सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले दूसरे से लेकर आठवें प्रश्नपत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। ये फैसला सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मामले सामने के बाद लिया गया बता दें कि ये परीक्षा 8 से 10 अक्टूबर के बीच यह परीक्षा होनी थी। परीक्षा का पेपर कौशाम्बी से लीक हुआ है। इस दौरान भारी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद हैं.

Advertisement

इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर शाम पांच बजे तक मांगे पूरी नहीं हुईं तो जोरदार प्रदर्शन होगा। बीटीसी के 4th सेमेस्टर का पेपर आठ, नौ और दस अक्टूबर को होना था। आठ अक्टूबर की सुबह टीवी पर प्रसारित न्यूज़ के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पता चलता है कि कौशाम्भी से पेपर लीक हो गया है। वहीँ कुछ छात्रों का कहना है कि हमारा सेशन 22 सितंबर 2018 को ख़त्म हो चुका है। कड़े विरोध के बाद शासन पेपर करवाने को तैयार हुआ लेकिन लीक होने की वजह से परीक्षा फिर ठप हो गई। हमारी मांग है कि परीक्षा को दोबारा 15, 16 और 17 अक्टूबर को करवाया जाए। इसके साथ ही चार नवंबर 2018 को टीईटी की परीक्षा करवाई जाए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपिछले जनपदों में टीकाकरण सफल
Next articleरायबरेली ट्रेन एक्सीडेंट में 19 गंभीर घायलों को इलाज के लिए केजीएमयू भेजा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here