लखनऊ – बुधवार सुबह रायबरेली में हुए ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों की मदद में 108/102/एएलएस सेवा ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। दुर्घटना की सूचना मिलने के 3 मिनट के अन्दर ही नजदीकी पीएचसी हरचन्दपुर की 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और स्टाफ ने तत्काल घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरचन्दपुर भर्ती कराया। रायबरेली ट्रेन हादसे में 108/102/एएलएस सेवा ने कुल 60 घायलों को सीएचसी हरचन्दपुर और जिला अस्पताल रायबरेली में भर्ती कराकर उनकी जान बचाई।
उक्त जानकारी देते हुए 108/102/एएलएस सेवा की सेवा प्रदाता संस्था के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रमिल षाह ने बताया कि रायबरेली ट्रेन हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए 06 यात्रियों को लखनऊ रेफर किया गया। इनमें से 02 यात्रियों को एसजीपीजीआई के ट्रॉमा सेंटर-2 व 04 यात्रियों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। श्री षाह ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 6:00 बजे 108 सेवा के कॉल सेंटर पर मोबाइल नम्बर 7906277357 से आई पहली कॉल में उक्त ट्रेन हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद कॉल सेंटर के अधिकारियों ने तत्काल नजदीकी पीएचसी हरचन्दपुर की 108 एम्बुलेंस को इससे अवगत कराया और 06ः12 मिनट पर यह एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए निकल पड़ी।
मात्र 03 मिनट के अन्दर यह पहली एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और उसने घायलों की मदद करनी षुरू कर दी।
श्री शाह ने बताया कि उक्त रायबरेली ट्रेन हादसे में 108/102/एएलएस सेवा की कुल 19 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं, जिसमें 108 सेवा की 11, 102 सेवा की 06 व एएलएस की 02 एम्बुलेंस षामिल थीं। इसके अलावा संस्था की ऑपरेषन टीम के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रषासन व चिकित्सा विभाग के स्थानीय अधिकारियों के निर्देष पर घायल यात्रियां की मदद करने में एम्बुलेंस स्टाफ का सहयोग किया। जिलाधिकारी के निर्देष पर कुछ यात्रियों को घटना स्थल से मुख्य मार्ग तक भी छोड़ा गया ताकि वो अपने गन्तव्य के लिए आसानी से जा सकें। यह जानकारी संस्था के मीडि़या सलाहकार आनन्द दीक्षित ने आज यहॉ जानकारी दी.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.