न्यूज। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में लगी बड़ी आग के बाद भी प्रदेश के अन्य अस्पतालों को फायर सिस्टम को ठीक करने का निर्देश दिया गया था। फिर इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में बरेली के जिला अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में सुबह आग लगने से भगदड़ मच गई। उस दौरान ज्यादातर मरीज सो रहे थे। इसके बाद वार्ड में धुआं फैलने से मरीजों भी तीमादार किसी तरह लेकर बाहर भागने लगे।
आग लगने की सूचना पाकर पहुंचे कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस घटना में एक मरीज गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल के सीएमएस केएस गुप्ता ने बताया कि 108 एंबुलेंस ने एक अजनबी मरीज को तीन दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे बाद में आर्थो वार्ड में रेफर कर दिया। आसपास के मरीजों ने बताया कि तड़के तीन बजे अजनबी मरीज अपने बेड पर ही बीड़ी पीने लगा। इसी दौरान सुलगती हुई बीडी उसके बेड पर गिर गई। देखते ही देखते चादर और गद्दे ने आग पकड़ ली।
उन्होंने बताया कि उस दौरान ज्यादातर मरीज सो रहे थे। वार्ड से धुआं भरने लगा तो नींद से जागे मरीज जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। डॉक्टर और कई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इससे अनहोनी टल गई। हालांकि इस हादसे में अजनबी मरीज के दोनों पैर पूरी तरह झुलस गए। उसे वर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि अजनबी मरीज के शव की शिनाख्त कराई जा रही है। कल गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.