लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। इसमें होने वाली शैक्षिक यात्रा के अलावा अन्य तैयारियों को लेकर सोमवार को रिहर्सल किया जाएगा। इसके लिए कुलससचिव के निर्देश पर सभी विभाध्यक्षों और फैकल्टी को अनिवार्य रूप से बुलाया गया है। इससे ओपीडी और नियमित होने वाली विभिन्न विभागों की सर्जरी का प्रभावित होना तय है। फि लहाल केजीएमयू प्रशासन ने मंगलवार के दिन ओपीडी के कार्यो के संचालन कैसे होगा। इस पर निर्णय सोमवार को किया जाएगा।
केजीएमयू का 14 वां दीक्षांत समारोह का रिहर्सल कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को सुबह दस बजे शुरू होकर लगभग डेढ़- दो बजे तक चलने की सम्भावना है। इस दौरान सोमवार को ओपीडी और मरीजों की होने वाली सर्जरी को लेकर डॉक्टर असमजस की स्थिति में हैं, जबकि केजीएमयू प्रशासन ने आधिकारिक रूप से इसको लेकर कोई अवकाश घोषित नहीं की है ऐसे में प्रतिदिन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आर्थोपैडिक, यूरोलॉजी सहित अन्य विभागों में होने वाली दर्जनों सर्जरी को लेकर सब परेशान हैं। वहीं ओपीडी में भी मरीजों की स्थिति से निपटा जाएगा। यह भी समझ से परे है।
सोमवार के दिन मरीजों की भीड़ अन्य दिनों तुलना में वैसे भी ज्यादा होती है। ऐसी अवस्था में मरीजों के सामने दिक्कतें होना तय है। बताया जाता है कि ज्यादातर स्थानों पर रेजीडेंट डाक्टर ही स्थिति को सम्भालेगे। जब कि जटिल आपरेशन टल सकते है। केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि रिहर्सल वाले दिन किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। जिनकी ओपीडी और ऑपरेशन हैं उनको बाध्यता नहीं है। मंगलवार की छुट्टी के संबंध में आज सर्कुलर जारी किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.