भारतीय मोबाइल यूजर्स को न्यूज, गेम्स व सोशल मीडिया एप्स पसंद : शोध

0
1270

नई दिल्ली – भारतीय मोबाइल यूजर्स न्यूज, गेम्स और सोशल मीडिया एप्स को सबसे अधिक अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं, जिससे ये तीनों श्रेणियां शीर्ष तीन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। टेक कंपनी मो मैजिक टेक्नॉलजी द्वारा किए गए एक शोध में गुरुवार को यह जानकारी मिली है। ’लाइफस्टाइल इनसाइट ऑफ एप यूजर्स इन इंडिया’ नाम की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह भारतीय एप यूजर्स की पसंद बदल रही है और कौन सा उपभोक्ता किस एप को पसंद करता है। मो मैजिक की ये रिपोर्ट डाटा मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के तहत बनाई गई है।

Advertisement

इस रिपोर्ट में पाया गया है कि एक भारतीय व्यक्ति के स्मार्टफोन में करीब 50 एप्स इंस्टाल होते है, जिसमें प्री इंस्टाल एप्स भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि भारतीय पुरुषों के मोबाइल में करीब 50.5 एप्स जबकि महिलाओं के मोबाइल में 49.8 एप्स इंस्टाल होते हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि न्यूज से जुड़े एप्स में 2017 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018 की चौथी तिमाही में 94 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। वहीं सोशल मीडिया से जुड़े एप्स में 80 फीसदी की तेजी देखी गई है। गेमिंग एप्स की बात करें तो बीते एक साल में इसमें भी 52 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है।

कंपनी ने बताया कि न्यूज से जुड़े एप्स में सबसे ज्यादा फूड, ड्रिंक, हेल्थ, फिटनेस और वाहन खंड के एप्स इंस्टॉल किए गए हैं। ऑटो और मौसम से जुड़ें एप्स के अलावा सोशल एप यूजर्स का सबसे अधिक रुझान डेटिंग एप में पाया गया है। गेमिंग एप की बात करें तो इस सेंगमेंट में सबसे ज्यादा पैरेटिंग एप को इंस्टाल किया गया है। इसके बाद कॉमिक्स और ब्यूटी एप का इस्तेमाल भी लोग कर रहे हैं।

मो मैजिक टेक्नॉलजी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गुप्ता ने कहा, “न्यूज के क्षेत्र में भारत 10 भाषाओं में सबसे आगे है। यहां के उपभोक्ता हर वर्ग के हैं जो न्यूज एप देखते हैं। यह सेगमेंट दूसरे सेगमेंट के मुकाबले आगे भी तेजी से बढ़ता रहेगा। इस तेजी से साफ पता चलता है कि आने वाले दिनों में भी कंटेट ही विजेता होगा।“

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकैंसर मरीजों के इलाज में मदद करेगी टोमोथेरेपी ’रेडीजैक्ट एक्स9’
Next articleफार्मासिस्ट के मध्य सत्र में तबादले, होगा आंदोलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here