लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस 1968 बैच के जार्जियन एक -दूसरे मुखातिब हुए तो गुजरे जमाने की यादे ताजा हो आयी। मेफेयर, तुलसी सिनेमा हाल में फिल्मे का लुफ्त उठाते हुए गंजिग करना, वही चौक की फालूदा कु ल्फी अौर मक्खन की दावते भी ताजा हो आयी। इस बैच के जार्जियन गोल्डन जुबली समारोह मनाने के लिए एकत्र हुए थे। केजीएमयू के ब्रााउन हाल में कार्यक्रम का आयोजन कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. आरके सरन ने किया।
कार्यक्रम में बैच के लगभग 100 जार्जियन्स ने भाग लिया। उन्हें प्रो. मंसूर हसन, प्रो. आरपी शाही, प्रो. एहलीम समेत कई शिक्षकों ने आशीर्वाद दिया । कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने डॉ अशोक चन्द्रा, डॉ. सीजीअग्रवाल, प्रो. आर सी सक्सेना,डॉ. रमेश चन्द्रा सहित कई अन्य गणमान्य शिक्षकों एवं डाक्टरों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
केजीएमयू के कुलपति प्रो.एमएलबी भटट् ने कहा कि इन 50 स्वर्ण वर्षों के दौरान यहां के कई जार्जियन्स ने चिकित्सा विज्ञान और मानवता का समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कैसे केजीएमयू चिकित्सा शिक्षा एवं विज्ञान की दृष्टि से निरंतर नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है।
इस अवसर पर 1968 बैच के तमाम जार्जियन्स एवं चिकित्सक शिक्षकों ने कॉलेज के उस दौर में गजिंग के दौरान फिल्मे देखना आैर चौक में पार्टी करना की याद करते हुए उन्हें सांझा किया। जार्जियन्स कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीन मेडिसिन प्रो. विनीता दास, डॉ. वीके श्रीवास्तव एवं डॉ केएस श्रीवास्तव शामिल रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.