न्यूज – स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय किया है कि वह ‘सर्वश्रेष्ठ प्रत्यारोपण समन्वयक” आैर ‘अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में काम करने वाला सर्वश्रेष्ठ अस्पताल” का पुरस्कार नहीं देगा क्योंकि देश में किसी भी अस्पताल ने एनओटीटीओ वेबसाइट पर प्रतीक्षा सूची आैर प्रत्यारोपण आंकड़ा अपलोड नहीं किया है। पुरस्कारों के लिये प्रतीक्षा सूची, प्रत्यारोपण आंकड़ा आैर प्रत्यारोपण के बाद सूचनाएं अपलोड करना तयशुदा पैमाना था।
एनओटीटीओ (राष्ट्रीय अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संगठन) की निदेशक डॉ. वासंती रमेश ने कहा कि एनओटीटीओ पिछले दो सालों से इन श्रेणियों में पुरस्कार दे रहा है जिससे अस्पतालों को पारदर्शी तरीके से कानूनी आैर पारदर्शक तरीके से प्रत्यारोपण के काम के लिये प्रेरित किया जाए।
रमेश ने कहा, ”संबंधित राज्यों को हमारे द्वारा बार-बार अनुरोध किया गया कि वे अस्पतालों से एनओटीटीओ द्वारा तैयार की जाने वाली राष्ट्रीय पंजी में प्रतीक्षा सूची, प्रत्यारोपण आैर प्रत्यारोपण के बाद के आंकड़ों को अपलोड करें लेकिन किसी ने भी ऐसा नहीं किया।”
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.